1 तवारीख़
मुसन्निफ़ की पहचान
1 तवारीख की किताब ख़ास तौर से उसके मुसन्निफ़ का नाम पेश नहीं करती है — 1 तवारीख बनी इस्राईलियों के खानदानों की फेहरिस्त के साथ शुरू करती है — फिर वह दाउद की हुकूमत मुत्तहिद बादशाही जो बनी इस्राईल के ऊपर थी उसकी कैफ़ीयत को जारी रखती है — सो यह किताब दाऊद बादशाह की कहानी से जुड़ी हुई है जो पुराने अहदनामे की तीर की तरह उड़ने वाली खारीजी सूरत की तरह है — इसका वसी नज़ार: सियासत और ख़दीम इस्राईल की मज़हबी तारीख को शामिल करती है।
लिखे जाने की तारीख़ और जगह
इस किताब की तस्नीफ़ की तारीख़ तकरीबन 450 - 400 क़बल मसीह है।
यह बात साफ़ है कि बनी इस्राईल बाबुल गुलामी से वापस आये — जहाँ तक 1 तवारीख 3:19-24 में जिन की फेहरिस्त दी गई है वह दाऊद के नसबनामे से आगे बढ़ ते हुए ज़रुबाबुल के बाद छटी पीड़ी तक जाती है।
क़बूल कुनिन्दा पाने वाले
क़दीम यहूदी लोग और बाद में वह तमाम क़ारिईन — ए — बाइबल।
असल मक़सूद
1 तवारीख की किताब गुलामी के बाद लिखी गई थी कि वापस लौटे हुओं की मदद करें ताकि वह समझे कि खुदा की किस तरह इबादत करें जुनूबी हुकुमत यानी यहूदा, बिन्यामीन और लावी की तरफ़ तारीख़ पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है — इन क़बीलों ने खुदा की तरफ़ वफादार होने के लिए मायल हुई दाऊद के साथ ख़ुदा ने अपने अहद की हुकूमत हमेशा के लिए आबाद किया — ज़मीनी बादशाह इसे कर नहीं सकते थे पर दाऊद और सुलेमान के ज़रिए ख़ुदा ने अपनी हैकल को कायम किया जहाँ लोग आकर ख़ुदा की इबादत कर सके — सुलेमान के मंदिर को बाबुल के हमलावरों ने बर्बाद किया।
मौज़’अ
बनी इस्राईल की रूहानी तारीख़।
बैरूनी ख़ाका
1 नसब नामे — 1:1-9:44
2. साऊल की मौत — 10:1-14
3. दाऊद का मसह और उसकी बादशाही — 11:1-29:30
1
आदम से नूह तक का नसबनामा
1 आदम, सेत, उनूस, 2 किनान, महलीएल, यारिद, 3 हनूक, मतूसिलह, लमक, 4 नूह, सिम, हाम, और याफ़त।
याफ़त का नसबनामा
5 बनी याफ़त: जुमर और माजूज और मादी और यावान और तूबल और मसक और तीरास हैं। 6 और बनी जुमर अश्कनाज और रीफ़त और तुजरमा है। 7 और बनी यावान, इलिसा और तरसीस, कित्ती और दूदानी हैं।
हाम का नसबनामा
8 बनी हाम: कूश और मिस्र, फ़ूत और कनान हैं। 9 बनी कूश: सबा और हवीला और सबता और रा'माह सब्तका हैं और बनी रामाह सबाह और ददान हैं। 10 कूश से नमरूद पैदा हुआ; ज़मीन पर पहले वही बहादुरी करने लगा। 11 और मिस्र से लूदी और अनामी और लिहाबी और नफ़तूही, 12 और फ़तरूसी और कसलूही जिनसे फ़िलिस्ती निकले, कफ़्तूरी पैदा हुए। 13 और कनान से सैदा जो उसका पहलौठा था, और हित्त, 14 और यबूसी और अमोरी और जिरजाशी, 15 और हव्वी और 'अर्क़ी और सीनी, 16 और अरवादी और सिमारी और हिमाती पैदा हुए।
सिम का नसबनामा
17 बनी सिम: 'ऐलाम और असूर और अरफ़कसद और लूद और अराम और 'ऊज़ और हूल और जतर और मसक हैं। 18 और अरफ़कसद से सिलह पैदा हुआ और सिलह से इब्र पैदा हुआ। 19 और इब्र से दो बेटे पहले का नाम फ़लज था क्यूँकि उसके अय्याम में ज़मीन बटी, और उसके भाई का नाम युक्तान था। 20 और युक्तान से अलमूदाद और सलफ़ और हसर मावत और इराख़, 21 और हदूराम और ऊज़ाल और दिक़ला, 22 और 'ऐबाल और अबीमाएल और सबा, 23 और ओफ़ीर और हवीला और यूबाब पैदा हुए; यह सब बनी युक्तान हैं। 24 सिम, अरफ़कसद, सिलह, 25 इब्र, फ़लज, र’ऊ, 26 सरुज, नहूर, तारह, 27 इब्रहाम या'नी अब्रहाम।
अब्रहाम का नसबनामा
28 अब्रहाम के बेटे: इस्हाक़ और इस्मा'ईल थे। 29 उनकी औलाद यह हैं: इस्मा'ईल का पहलौठा नबायोत उसके बाद कीदार और अदबिएल और मिबसाम, 30 मिशमा'अ और दूमा और मसा, हदद और तेमा, 31 यतूर, नाफ़ीस, क़िदमा; यह बनीइस्मा'ईल हैं। 32 और अब्रहाम की हरम क़तूरा के बेटे यह हैं: उसके बत्न से ज़िमरान युकसान और मिदान और मिदियान और इस्बाक़ और सूख़ पैदा हुए और बनी युक़सान: सिबा और ददान हैं। 33 और बनी मिदियान: 'एफ़ा और 'इफ़्र और हनूक और अबीदा'अ इल्दू'आ हैं; यह सब बनी क़तूरा हैं।
इस्हाक़ का नसबनामा
34 और अब्रहाम से इस्हाक़ पैदा हुआ। बनी इस्हाक़: 'ऐसौ और इस्राईल थे।
'ऐसौ का नसबनामा
35 बनी 'ऐसौ: इलिफ़ज़ और र'ऊएल और य'ऊस और यालाम और क़ोरह हैं। 36 बनी इलिफ़ज़ तेमान और ओमर और सफ़ी और जा'ताम, क़नज़, और तिम्ना' और 'अमालीक़ हैं। 37 बनी र'ऊएल: नहत, ज़ारह, सम्मा और मिज़्ज़ा हैं। 38 और बनी श'ईर: लोतान और सोबल और सबा'ऊन और 'अना और दीसोन और एसर और दीसान हैं। 39 और हूरी और होमाम लूतान के बेटे थे, और तिम्ना' लोतान की बहन थी। 40 बनी सोबल: 'अल्यान और मानहत 'एबाल सफ़ी और ओनाम हैं। अय्याह और 'अना सबा'ऊन के बेटे थे। 41 और 'अना का बेटा दीसोन था; और हमरान और इश्बान और यित्रान और किरान दीसोन के बेटे थे। 42 और एसर के बेटे: बिलहान और ज़ा'वान और या'क़ान थे और ऊज़ और अरान दीसान के बेटे थे।
एदोम के बादशाह
43 और जिन बादशाहों ने मुल्क — ए — अदोम पर उस वक़्त हुकूमत की जब बनी — इस्राईल पर कोई बादशाह हुक्मरान न था वह यह हैं: बाला' बिन ब'ओर; उसके शहर का नाम दिन्हाबा था। 44 और बाला' मर गया और यूबाब बिन ज़ारह जो बुसराही था उसकी जगह बादशाह हुआ। 45 और यूबाब मर गया और हशाम जो तेमान के 'इलाक़े का था उसकी जगह बादशाह हो हुआ। 46 और हशाम मर गया और हदद बिन बिदद, जिसने मिदियानियों को मोआब के मैदान में मारा उसकी जगह बादशाह हुआ और उसके शहर का नाम 'अवीत था। 47 और हदद मर गया और शमला जो मसरिक़ा का था, उसकी जगह बादशाह हुआ। 48 और शमला मर गया और साउल जो दरिया — ए — फ़रात के पास के रहोबोत का बाशिंदा था उसकी जगह बादशाह हुआ। 49 और साउल मर गया और बा'ल — हनान बिन अकबूर उसकी जगह बादशाह हुआ। 50 और बा'ल — हनान मर गया और हदद उसकी जगह बादशाह हुआ; उसके शहर का नाम फ़ा'ई और उसकी बीवी का नाम महेतबेल था, जो मतरिद बिन्त मेज़ाहाब की बेटी थी। 51 और हदद मर गया। फिर यह अदोम के रईस हुए: रईस तिम्ना’, रईस अलियाह, रईस यतीत, 52 रईस ओहलीबामा, रईस ऐला, रईस फ़ीनोन, 53 रईस क़नज़, रईस तेमान, रईस मिब्सार, 54 रईस मज्दिएल, रईस 'इराम; अदोम के रईस यही हैं।